मुजफ्फरपुर कांड पर बिहार के मुख्यमंत्री को तो शर्म जरूर आई. लेकिन राजधर्म शायद वो भूल गए. अब भी उनकी मंत्री गद्दी पर बनी हुई हैं. जबकि उसके पति भी आरोपों के घेरे में हैं. मुख्यमंत्री विपक्ष पर जरूर हमलावर हुए. लेकिन मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर चुप्पी साध गए. आज हम आपको करीब से दिखा रहे हैं. ब्रजेश ठाकुर का पाप घर. देखिए मुजफ्फपुर से आजतक संवाददाता शिवेंद्र श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट.