गाजियाबाद में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के घंटाघर रामलीला मैदान में मजदूरों का सैलाब आ गया. सोशल डिस्टेसिंग जैसे तमाम नियम यहां भीड़ में खो गए. दरअसल यहां ट्रेन से बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए रोका गया है. इस दौरान यहां हजारों मजदूरों की भीड़ लग गई. एडीएम और मजिस्ट्रेट के सामने सोशल डिस्टेसिंग का कोई पालन नहीं हुआ. देखें वीडियो.