मध्यप्रदेश में नया राजनीतिक घमासान मचा है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश कर रही है. दिग्विजय सिंह खुलकर कह रहे हैं कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई, आरोप सीधे-सीधे बीजेपी पर है. विधायकों को गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में बंधक बनाया गया, उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए और उन्हें जबरन बैंगलोर भेजने की कोशिश की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और इसके पीछे कमलनाथ सरकार और प्रदेश कांग्रेस में बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई वजह मानी जा रही है. इस बीच कमलनाथ सरकार में मंत्री उमंग सिंघार ने मामले को नया ट्विस्ट दे दिया है. उमंग सिंघार ने इशारों-इशारों में दिग्विजय सिंह पर सवाल उठाया है. कहा है कि जो कुछ हो रहा है उसका संबंध राज्यसभा का टिकट पाने से है. क्रांतिकारी में देखें क्या है पूरा मामला.