तमाम दावों, तमाम घोषणाओं और तमाम तैयारियों के बाद भी मजदूरों का पैदल जत्था थम नहीं रहा है. औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने सख्ती दिखाई तो दिल्ली-यूपी बॉर्डरर पर मजदूरों का जमावड़ा लग गया. यूपी के सहारनपुर में तो रोके जाने पर मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस ने फिर बड़ी मुश्तिकल से समझाया. जबलपुर में सैकड़ों किलोमीटर से आते लाचार मजदूर दिखें. जो तेलंगाना से बीवी-बच्चों और सामान के साथ यूपी जा रहे हैं. राजकोट में ट्रेन कैंसिल होने की अफवाह फैली तो मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया. देखें वीडियो.