निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट को लेकर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हो रही सुनवाई कल तल के लिए टल गई है. सुनवाई के टलने के बाद निर्भया की मां कोर्ट रूम में रोने लगीं. निर्भया की मां ने जज से अपील की कि वो फांसी की तारीख तय करें, वो सात साल से इंसाफ के लिए चक्कर काट रही हैं. जज ने इस पर कहा कि कानून ने दोषियों को कुछ अधिकार दे रखे हैं. उन्हें वे अधिकार लेने न दिए जाएं, तो फिर अन्याय होगा. देखें ये वीडियो.
Alleging that the convicts are using delay tactics in Nirbhaya case, mother of Nirbhaya broke down in the courtroom. The hearing on issuance of a fresh death warrant for convicts of Nirbhaya has been postponed for tomorrow. Watch the video for more updates.