'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मु्द्दे को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक हुई. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई. कई विपक्षी दलों ने इस बैठक का बहिष्कार किया. कांग्रेस, टीएमसी, एसपी, बीएसपी, टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने इस बैठक का बहिष्कार किया है. एनडीए की सहयोगी शिव सेना भी बैठक में शामिल नहीं हुई. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अबदुल्ला, एनसीपी के शरद पवार और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई और विपक्षी नेता बैठक में शामिल हुए.
On Wednesday, Prime Minister Narendra Modi held an all party meeting in New Delhi. The meeting was on 'One Nation, One Election' issue. Simultaneous elections were discussed in the meeting. Many Opposition leaders boycott the meeting, however, may join it. Congress, BSP, SP, TMC and AAP boycott the meeting. For more details watch the video.