प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी एक छोटे से बच्चे को गोद में खिला रहे हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में प्रधानमंत्री ने लिखा एक खास दोस्त संसद में मिलने आया. इस तस्वीर पर लोग लगातार पूछ रहे हैं कि ये बच्चा कौन है? वैसे भी मोदी जहां कहीं भी जाते हैं बच्चों से घुल मिल जाते हैं. सरकारी समारोहों से लेकर विदेश यात्राओं तक में मोदी की वो फोटो खूब हिट है, जहां वो बच्चों के साथ है. अब ये नई तस्वीर सामने आई है जहां पीएम एक खास दोस्त के साथ सामने हैं. देखें वीडियो.
A picture of PM Narendra Modi with a kid is doing rounds on the social media. In the picture, PM Narendra Modi could be seen playing with a small kid. On instagram of PM Modi, Narendra Modi has posted the picture with the caption- ek khaas dost sansad mein milne aaya hai (a special friend has come to meet me in the parliament). The picture has attracted a lot of attention and people are asking who the kid is? Watch video to find out who this small kid is.