scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: पुलवामा के शैतानों की उल्टी गिनती शुरू

क्रांतिकारी: पुलवामा के शैतानों की उल्टी गिनती शुरू

जैश का नंबर दो कमांडर गाजी राशिद मारा जा चुका है. अब सवाल है कि आखिर कब जैश के चीफ मसूद अजहर पर गाज गिरेगी. आपको बताएंगे कैसे हिंदुस्तानी एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और आज सेना को मिली बड़ी कामयाबी की बात करेंगे. आतंकियो के साथ मुठभेड़ में मेजर विभूति शहीद हुए. वहीं झुलझुनू, मेरठ और रेवाडी ने भी अपने लाल को खोया. जहां घरों में मातम फैला हुआ है. भारत ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उलटी गिनती शुरु कर दी है. आतंकियों को सफाए का ऑपरेशन शुरु हो गया है. आज पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड गाजी रशीद को मार गिराया गया. जल्द ही आतंक तंत्र के सफाए की बारी है हालांकि आज मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हो गए.

The countdown for decisive action against Pakistan has begun with the killing of Pulwama terror attack mastermind Kamran alias Ghazi Rasheed. He was reportedlty killed in an encounter with security forces in Pinglan area of Pulwama district in South Kashmir on Monday. Another Jaish terrorist was also killed. But the question comes when will Jaish e Mohammad chief Masood Azhar be trapped. At least 40 CRPF men were killed in Pulwama terror attack which took place on February 14. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement