scorecardresearch
 
Advertisement

रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस: राम रहीम पर फैसले की घड़ी आ गई

रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस: राम रहीम पर फैसले की घड़ी आ गई

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में फैसला आ गया. पत्रकार के परिवारवालों ने 2003 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की थी. परिवारवालों ने केस को सीबीआई के पास ट्रांसफर करने की मांग की थी. सीबीआई को केस सौंपने के बाद 2007 में मामले की चार्जशीट दाखिल हुई. यानि कुल 16 से 17 साल बाद इस मर्डर केस में फैसला आया है. पंचकूला सीबीआई कोर्ट में अपनी दलील के दौरान सीबीआई ने फांसी की सजा की मांग की थी. वहीं, बचाव पक्ष का कहना था कि बाबा ने बहुत भलाई के काम किए हैं. अगर बाबा को सख्त सजा सुनाई गई तो उनके लाखों अनुयायी रोष प्रकट कर सकते हैं. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई.

Decision came in the Ramchandra Chatterjee Murder case. The family of the journalists appealed in the Punjab Haryana High Court in 2003. The family had demanded transfer of case to the CBI. After submitting the case to the CBI, the charge sheet was filed in 2007. That is, after 16 to 17 years, a decision has been taken in this murder case. During his plea in the Panchkula CBI court, the CBI demanded the death sentence. At the same time, the defendant said that Baba has done a lot of good deeds. If Baba is sentenced to severe punishment then millions of followers can manifest anger.

Advertisement
Advertisement