प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से राज्य सरकारों से अपील करनी पड़ी है कि गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करें. गोरक्षा के नाम पर उठी हुई लाठियों ने इंसानियत की पीठ तोड़ डाली है. आज तक ने गोरक्षका के नाम पर चल रही सौदेबाजी का जो सच देखा है वह हिला देने वाला है. हाईवे पर गोरक्षा टैक्स की पर्ची कटती है!