हरियाणा में बीजेपी ने मिशन 75 के लिए बिगूल फूंक दिया. एक बार फिर खट्टर सरकार के लिए बीजेपी ने आज संकल्प पत्र जारी किया, जिसमें वादा तो रामराज लाने का है लेकिन निशाना जाटलैंड पर है. यही कारण है कि जूनियर भजनलाल के सामने बीजेपी ने ग्लैमर गर्ल पर भरोसा किया है.