यूपी के बुलंदशहर में एक गांव में मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक आपसी विवाद में गांव के शख्स ने दोनों को मार डाला. मुख्यमंत्री योगी ने भी जिला प्रशासन में डीएम और एसएसपी को फौरन सख्त कार्रवाई के हुक्म दिया. पुजारियों की हत्या पर सियासत भी तुरंत गरमा गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने यूपी के सीएम को फोन किया है और कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरह वो भी सख्त एक्शन लें. हमारी तरह दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लें. हमें साथ मिलकर ऐसे घटनाओं को रोकना पड़ेगा और राजनीति को इन सब चीजों से दूर रखना होगा.