लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी ने इस्तीफे को लेकर एक खुला पत्र लिखा और उस पत्र को राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया. अपने पत्र में राहुल गांधी ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी मैं खुद लेता हूं. देखिए और क्या लिखा राहुल गांधी ने अपने 4 पन्ने के इस्तीफे में.
Congress President Rahul Gandhi on Wednesday resigned from the post of the party president. Rahul Gandhi wrote an open resignation letter and then tweeted the letter. In the open letter Rahul Gandhi took the responsibility of the defeat of Congress in the Lok Sabha election. Watch what else Rahul Gandhi wrote in his 4 pages letter. Watch video.