scorecardresearch
 
Advertisement

देखें इमरजेंसी के 44 साल पूरे होने पर सरकार Vs विपक्ष

देखें इमरजेंसी के 44 साल पूरे होने पर सरकार Vs विपक्ष

इमरजेंसी को पूरे हुए आज 44 साल हो गए हैं. इमरजेंसी पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. इसे लेकर विपक्ष और सत्ता दल आमने सामने आ गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपनी आवाज वाला एक वीडियो ट्वीट कर इमरजेंसी को याद किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह ने भी इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए लोकतंत्र की हत्या की गई थी. वहीं ममता बनर्जी ने भी इमरजेंसी को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है.  इमरजेंसी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. क्रांतिकारी, बहुत क्रांतिकारी में आज देखें इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.

The Opposition and Government leaders have locked horns on the 44th anniversary of Emergency. Prime Minister Narendra Modi today posted a video clip from his twitter handle to remember the emergency. Home Minister Amit Shah also slammed Congress for emergency. He said it was the murder of Democracy. On the other hand, Mamata Banerjee slammed Modi government and said there is an undeclared emergency in the country. Watch this episode of Krantikari, Bohot Krantikari for more details.

Advertisement
Advertisement