जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को एक बार फिर हमला हुआ. हमलावर हाथ में ग्रेनेड लेकर आया और यात्रियों से भरी बस पर फेंककर भाग गया. ग्रेनेड के फटते ही जोरदार धमाका हुआ और 32 लोग जख्मी हो गए. जबकि, एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं, लेकिन उसके बावजूद भी इस हमले को रोका नहीं जा सका. ऐसे में सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं जम्मू के इस बस स्टैंड पर एक साल में ये तीसरा हमला है. तो सवाल ये भी कि क्यों बार-बार इस बस स्टैंड को निशाना बनाया जाता है?
Jammu bus stand again attacked again on Thursday. The attacker throw hand grenade on the bus filled with passengers. In this blast 32 people are injured and 17 year old boy died. Since the Pulwama terror attack, security agencies were on high alert, but despite this the attack could not be stopped. On the same bus stand of Jammu, this is the third attack in a year. So the question is, why this bus stand is often targeted?