कुमकुम मैडम की क्लास में आज आपको बताया जायेगा दुनिया के सात अजूबों के बारे में. चिचेन इत्ज़ा यह मैक्सिको का एक प्रचीन नगर है. माया सभ्यता पर आधारित था चिचेन इत्जा. इसका निर्माण 483 ई में हुआ. चिचेन इत्जा का मतलब- कुएं के मुहाने पर के जादूगर से था, मान्यता थी कि सालों तक यहां बारिश नहीं हुई. तब लोगों ने चाक देवता की पूजा की. उस सभ्याता के लोग मानव बलि भी देने लगे.