कुमकुम मैडम आज अजब-गजब देश के किस्से सुनाने के क्रम में ग्रीनलैंड की कहानी सुना रही हैं. वह बता रही हैं कि कैसे ग्रीनलैंड के भीतर घास के बजाय सिर्फ बर्फ है. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर स्लेज चलते हैं या फिर हेलिकॉप्टर से चलते हैं. यहां गाड़ियां बहुत कम हैं. यहां दिन और रात के भीतर कोई खास फर्क नहीं पड़ता. दिन और रात रौशन रहती है और यहां के लोग ठंड के आदी होते हैं.