कुमकुम मैडम की क्लास में आज जानिए गर्म पानी के पीने के फायदे. कुमकुम मैडम के मुताबिक हेल्दी लाइफ जीने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल जरूर करें. जब भी प्यास लगे गर्म पानी पीजिए इससे आपका वजन जल्दी कम होगा. गर्म पानी लगातार पीने से आपके चेहरे का तेज बना रहेगा. ठंडा पानी पीने से जितना बचेंगे आपकी सेहत उतनी ही बेहतर बनी रहेगी. जानिए ऐसे ही गर्म पानी पीने के कुछ और फायदे...