चीन की विशाल दीवार बेहद भव्य और सुंदर है. इसका निर्माण 220-206 ईसा पूर्व में हुआ. चीन को मंगोल हमलावरों से बचाने के लिए इसका निर्माण किया गया था. 30 लाख लोगों ने इसे बनाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया. कुमकुम मैडम से जानिए ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की खासियत.