भारत के बंगलुरु में 2500 से ज्यादा सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं. इन कंपनियों में 26 हजार कंप्यूटर इंजीनियर काम कर रहे हैं. भारतीयों ने पेंटियमन चिप का अविष्कार किया था. आज 90 फीसदी कंप्यूतचर इसी चिप से चलते हैं. दुनिया का सबसे अव्वल ईमेल प्रोग्राम भारतीयों की ही देन है.