एग्जाम टाइम का टाइम टेबल बाकी पूरे साल के टाइम टेबल से कुछ अलग होना चाहिए. एग्जाम टाइम में सुबह उठने का वक्त जल्दी तय करें. सुबह उठकर वो टॉपिक्स पढ़ने चाहिए जिन्हें याद करने में दिक्कत होती है. नाश्ता परिवार के साथ करना चाहिए क्योंकि परिवार का साथ तरोताजा करता है. कुमकुम मैडम से जानिए टाइम टेबल से जुड़े खास टिप्स.