क्या आप जानते हैं कि दुनिया के बहुत सारे देश ऐसे हैं जो बहुत ही शांत हैं और जहां क्राइम रेट बहुत ही कम है, उन्हीं में से एक देश है पुर्तगाल. पुर्तगाल बहुत ही खूबसूरत देश है और उसकी खासियत ये है कि वो जितना खूबसूरत है उतना ही शांत भी है. यहां कानूनों का बहुत ही सख्ती से पालन होता है. देखें- 'कुमकुम मैडम की क्लास' का ये पूरा वीडियो.