पूजा और धार्मिक कर्मकांडों में तांबे के बर्तन को शुद्ध माना जाता है. तांबे के बर्तन में पानी पीने से शरीर में कॉपर की कमी पूरी होती है. तांबे के बर्तन में पानी पीने से शरीर में ऐंठन और सूजन खत्म होती है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक तांबे के पानी में कैंसररोधी तत्व होते हैं. कुमकुम मैडम से जानिए तांबे के बर्तन का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व.