साल 2017 को दुनिया में कई बड़ी घटनाएं हुईं. अमेरिका में ट्रंप दौर का आगाज हुआ. दुनियाभर के राजनीतिक पंडितों को ट्रंप की जीत ने चौंकाया. सीरिया से आईएसआईएस का अंत हुआ. बगदादी की मौत को लेकर कई बार खबरें आईं. अमेरिका और नॉर्थ कोरिया का विवाद हुआ. ब्रिटेन यूरोप से अलग हुए. कुमकुम मैडम से जानिए साल 2017 का घटनाक्रम.