बाजार में जीएसटी के नाम पर तमाम फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं. कई बार डीलर फेक 15 डिजिट जीएसटी नंबर लिख देता है. बिल पर जीएसटी नंबर असली है या नकली, ये जानने के लिए एक वेबसाइट की मदद ली जा सकती है. कुमकुम मैडम से जानिए जीएसटी से जुड़ी एक खास बात, जो आपको ठगी से बचाएगी.