क्या आपको मालूम है भारत के किस राज्य को गॉड्स ओन कंट्री कहा जाता है. शायद नहीं होगा. हम आपको बताते है. गॉड्स ओन कंट्री केरल को कहा जाता है. मलयालम यहां की मुख्य भाषा है. यह राज्य अपनी खूबसूरती के अलावा शिशु सौहार्द्य राज्य भी कहलाता है. यानी यहां सबसे कम शिशु मृत्यु दर है. यहां स्त्रियों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. यही नहीं, यह देश का सबसे साक्षर राज्य है. कुमकुम मैडम की क्लास में जानिए केरल से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स.