नासा के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक अद्भुत चीज देखी है, जो आकार में एक छोटे धूमकेतु जैसी दिखती है. चार सौ मीटर से कम व्यास वाली इस चीज को A/2017 U1 नाम दिया गया है. दुनियाभर के वैज्ञानिकों की इस पर नजर है.