कुमकुम मैडम अपने स्पेशल क्लास में आज नागालैंड की खासियत से दर्शकों को रूबरू करा रही हैं. ब्रम्हपुत्र और बर्मा के बीच संकरी घाटी में बसा है नागालैंड. यहां के लोग बेहद विनम्र होते हैं. प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान यहां से काफी संख्या में लोग यूरोप और फआंस भेजे गए थे. यहां 16 जनजातियां रहती हैं. मछली नगा लोगों का पसंदीदा व्यंजन है. यहां के नजारे तो जन्नत को भी मात देते हैं.