ठंड के मौसम में केवल जींस ही न पहने बल्कि वूलन लेगिंग्स अपने आप में यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट होती है. डार्क शेड के कार्डिगन की अलग अलग वेराइटी रखें. स्टोल, मफलर या स्कार्फ भी आपके स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाएंगे. जानें और कैसे हो सकते हैं विंटर में स्टाइलिश कुमकुम मैडम की इस क्लास में...