यूरोप का छोटा सा देश है चेक रिपब्लिक, जो दुनिया का सबसे शांत देश है. इसी वजह से यहां लाखों पर्यटक हर साल घूमने आते हैं. यह देश शांत होने के अलावा यहां लजीज खाना भी मिलात है. इसलिए अगर आप लजीज खाने के शौकीन हैं तो चेक रिपब्लिक एक बार जाना तो बनता है.