scorecardresearch
 
Advertisement

KV सम्मेलन: दिवाली के रंग, कव‍ियों के संग

KV सम्मेलन: दिवाली के रंग, कव‍ियों के संग

आजतक के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में रव‍िवार को शरद रंगोत्सव का मंच सजा. द‍िवाली पर कवि सम्मेलन को यादगार बनाने के ल‍िए देश के जवानों पर समर्पित कव‍िताओं का पाठ क‍िया गया. युवा कव‍ि राधाकांत पांडे ने अपनी रचना 'झुकने द‍िया नहीं त‍िरंगा क‍िसी हाल में, ये बात नई पीढ़ियों को बताएं हम'  से समां बांधा. वहीं, गौरव चौहान ने 'बरसती गोलियां जब हम अपने सीने पर खाते हैं' से माहौल को ओजमय बना द‍िया.कव‍ि सम्मेलन में राधाकांत पांडे, गौरव चौहान, प्रताप फौजदार, डॉ. सीता सागर, सर‍िता शर्मा, सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी, मनीष मधुकर ने श‍िरकत की.

Aaj Tak KV Sammelan celebrated Sharad Rangotsav dedicated to soldiers of our country. Several poets recited their poetry in the name of our jawans at border and made this Diwali special and memorable. The atmosphere was charged with nationalistic fervor and it was a fitting tribute to our martyrs in the form of songs and poetry. Radhakant Pandey, Gaurav Chauhan, Pratap Faujdar, Dr. Sita Sagar, Sarita Sharma, Sunil Jogi, Gajendra Solanki and Manish Madhukar attended the Kavi Sammelan.

Advertisement
Advertisement