हाल ही में बिग बॉस 12 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए अनूप जलोटा ने आज तक के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जसलीन मथारू से अपने रिश्ते और गायकी के बारे में बात की. अनूप जलोटा ने कहा कि जसलीन के साथ बिग बॉस में जाना प्री प्लान नहीं था. ये बिग बॉस भी उसी तरह घटित हो गया, जैसे ऐसी लागी लगन घटित हो गया. मैं इस भजन को रिकॉर्ड कर वापस आ गया था.
Recently, Anoop Jalota, who appeared as a contestant in Bigg Boss 12, attended the special program of Aajtak kv sammelan. During this time, he talked about his relationship with Jasleen Matharoo.