आजतक के खास कार्यक्रम KV सम्मेलन में इस बार अमित मिश्रा, मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी, गायिका मैथली ठाकुर, गायक अयाची ठाकुर, कवयित्री सीता सागर, कवि महेंद्र अजनवी और कवि अजात शत्रु ने शिरकत की. इस दौरान अमित मिश्रा ने रामदेव का किरदार निभाया और दर्शकों को आकर्षित किया. इसके बाद मंच पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी पहुंचीं और गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इसके बाद गायिका मैथली ठाकुर, अयाची ठाकुर समेत अन्य ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. फिर आखिरी में कवयित्री सीता सागर, कवि महेंद्र अजनवी और कवि अजात शत्रु ने अपनी कविताएं सुनाई. देखिए पूरा वीडियो........
Apart from Amit Mishra, Famous folk singer Malini Awasthi, singers Maithili Thakur and Ayachi Thakur, poets Sita Sagar, Mahendra Ajnabi and Ajatashatru participated in the KV Sammelan show. Amit Mishra played the role of yoga guru Baba Ramdev. Malini Awasthi and Maithili Thakur performed their songs. The special was hosted by Kavi Vishwas Kumar. Watch the whole saga of KV Sammelan here.