पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने तीन में जीत दर्ज की है और भारतीय जनता पार्टी को इन राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा है. मध्य प्रदेश का चुनाव परिणाम ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पर ही नहीं बल्कि पूर्ववर्ती सरकार के मंत्रियों पर भी भारी पड़ा है. इस चुनाव में 13 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस मामले में प्रदेश में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है. पार्टी के भी चार बड़े नेताओं को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा है. मजेदार बात यह रही कि कांग्रेस ने इस बार ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया. देखें केवी सम्मेलन.
In the assembly elections held in five states, Congress has won three and the Bharatiya Janata Party has had to face defeat in these states. Madhya Pradesh election results are not only on the Bharatiya Janata Party but also on the ministers of the previous government. In this election, 13 ministers have been defeated. But in this case the situation of Congress going to form the government in the state is not even better. Four major leaders of the party have had to take a sip of defeat. The interesting facts is that the Congress did not question on the EVM this time.