आजतक के खास शो 'केवी सम्मेलन' के मंच पर कानपुर के कवि कमलेश द्विवेदी, कवि संदीम शर्मा और शायर वाहिद अली ने शिरकत की. इस दौरान शायर वाहिद अली ने मुहब्बत की शायरियों से लोगों का दिल जीता तो वहीं कवि संदीप शर्मा और कमलेश द्विवेदी ने चुनाव और सिसायत से जुड़ी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया. संदीप वर्मा ने ने कहा, पंडे स्वयं ही पुजाने लगे हैं, मगरमच्छ आंसू बहाने लगे हैं...समाचार पत्रों में चाव आ गया है लगता है फिर से चुनाव आ गया है. सुनिए चुनाव और सियासत पर मज़ेदार कविताएं.
Poet Kamlesh Dwivedi, poet Sandim Sharma and Waheed Ali attended aajtak special show 'Kavi Sammelan'. In the programme people enjoyed by the lyrics and poems related to politics and lok sabha election. Sandeep Verma said, Pandey pujane lage hein, magarmachh aansu bahane lge hein...samachar patro mein chao aa gya hai lagta hai phir se chunao aa gya hai. For more details watch this video.