scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा को बढ़ावा दिया- अमित शाह

लंच ब्रेक: ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा को बढ़ावा दिया- अमित शाह

बंगाल में भड़की हिंसा के 2 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा को बढ़ावा दिया है. जबकि हम प्रचार के जरिए विपक्ष पर हमला करते हैं. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में ममता राज में हमारे करीब 60 कार्यकर्ताओं को मारा गया. राज्य की कानून व्यवस्था की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर देखना राज्य सरकार का काम है. अमित शाह ने अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए कहा कि बंगाल में जब हमारी सरकार आएगी तो हम हिंसा को खत्म कर देंगे. ममता राज में हिंसा बढ़ी है. नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए रैलियों की इजाजत नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान अर्द्धसैनिक सुरक्षा बल मौजूद था जो उनकी सुरक्षा में थे न कि कानून-व्यवस्थादेखने के लिए. कानून-व्यवस्था देखने का काम राज्य सरकार का है.

Bharatiya Janata Party chief Amit Shah hit out at West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee as the Election Commission cut the period of campaigning in West Bengal short. Speaking exclusively with Aaj Tak, he said Mamata Banerjee was lashing out at the BJP as she was frustrated. Amit Shah said that the Mamata Banerjee government has been repeatedly targetting the Bharatiya Janata Party.

Advertisement
Advertisement