दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस को लेकर कई अहम जानकारियां साझा की है. केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन की वजह से जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे थे, उनको लाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है. कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने के लिए बसें भेज दी गई है. केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना के मामले इस लिए अधिक हैं क्योंकि राजधानी में टेस्टिंग ज्यादा हो रही है. प्लाजमा थेरेपी के शुरुआती नतीजे अच्छे आए हैं. दिल्ली में हर दस लाख पर 23 सौ लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.