वो अल जवाहिरी जो अमेरिका की मोस्टवॉन्टेड लिस्ट में सबसे ऊपर था. वो अल जवाहिरी जो दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन अल क़ायदा का मुखिया था और वो अल जवाहिरी जिसने ओसामा को आतंक का पाठ पढ़ाया था. वही अल जवाहिरी आखिरकार अमेरिका की मिसाइल का निशाना बन ही गया. लेकिन जवाहिरी को मिसाइल का निशाना बनाने से पहले अमेरिका ने किस खुफिया तरीके से पूरी प्लानिंग की और कैसे इस प्लान को बाइडन ने खुद मॉनीटर करते हुए हरी झंडी दी. 11 साल पहले अमेरिका ने मई के महीने में ऑपरेशन जेरेनिमो किया था और उस ऑपरेशन में अमेरिका की पूरे दस सालों की तलाश पूरी हुई थी. अमेरिकी मरीन कमांडो के जरिए ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था और वो भी पाकिस्तान की जमीन पर. उस ऑपरेशन के ठीक 11 साल बाद एक बार फिर अमेरिका ने एक ऑपरेशन किया जिसमें अल कायदा के सरगना अल जवाहिरी को मार गिराया था. देखें लंच ब्रेक
Al Zawahiri was on America's most wanted list and he was the head of the world's largest terrorist organization Al Qaeda. On Sunday Zawahiri became the target of US missiles while he was in his house, standing on his own balcony. Watch lunch break