अयोध्या में भूमि पूजन का वक्त करीब आ रहा है. 5 अगस्त को पीएम जाएंगे और दो तारीख को योगी रामनगरी जाकर जायजा लेंगे. इससे पहले अफसरों की टीम अयोध्या में हालात का जायजा ले रही है. अयोध्या इस समय पवित्र पीले रंग में सराबोर है. मुख्य़मंत्री योगी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए घर से भूमिपूजन को लाइव देखें और घर पर दीए जलाएं और रामायाण का पाठ करें. योगी ने कहा कि मंदिरों में रामायण का अखंड पाठ हो. देखें वीडियो.