बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने संज्ञान लेते हुए मांग की है कि तीस हजारी कोर्ट में जिन वकीलों ने आजतक संवाददाता पूनम शर्मा के साथ बदतमीजी की थी, उनकी शिनाख्त की जाए. दो नवंबर शनिवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच पार्किंग को लेकर झड़प हुई थी. जिसमें कई पुलिस और वकील घायल हुए थे.