पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं. सभी पार्टियां अपने वर्चस्व को साबित में लगी हुई हैं. इसी चुनावी लड़ाई और शोर के बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं बंगाल से ये खास पेशकश. बंगाल में कल तीसरे चरण के मतदान होने हैं. बंगाल में बीजेपी और टीएमसी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. लंच ब्रेक में हमने बात की बंगाल के आम लोगों से. देखें बीजेपी और टीएमसी में क्या है बंगाल की जनती की पसंद.