भारत जोड़ो यात्रा का अभी ब्रेक है लेकिन इसके बीच आज राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और यात्रा के साथ साथ कई मुद्दों पर उठ रहे हर सवाल का जबाव दिया. तमाम सवालों को लेकर उनके निशाने पर रही बीजेपी. राहुल ने कहा कि जितना वो आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है. देखें ये वीडियो.
Rahul Gandhi said that the Bharat Jodo Yatra is against the increasing hatred, fear and violence in the country. Bharat Jodo Yatra is the voice of the country. During this, Rahul Gandhi also thanked the RSS and BJP leaders.