बिहार के अररिया जिले में हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात सुबह चार बजे की है. हमलावर पत्रकार के आवास पर सुबह चार अपराधी पहुंचे और पत्रकार को जगाकर सीने में गोली मार दी. बीजेपी ने इस मामले पर नीतीश सरकार को घेरा और एक बार फिर गुंडाराज और जंगलराज का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है. देखें लंच ब्रेक.
A journalist was shot dead In Bihar's Araria district. The incident happened at four in the morning. The BJP raised questions over the incident and asked resignation of Nitish Kumar. Lunch Break.