बिहार भर में इस वक्त जैसे अय्वस्था का आलम है. बिहार में कायदे से बरसों बरस बाद बड़े पैमाने पर टीचरों की भर्ती हो रही है और शहर-शहर लाखों लाख नौजवनों की भीड़ पहुंच चुकी है. करीब डेढ लाख टीचरों के पदों के लिए आठ लाख से ज्यादा लोग बिहार के कई शहरों में पहुंच चुके हैं. देखें लंच ब्रेक.