बिहार के दो शहरों से स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबर है. बेगूसराय के मटिहानी मध्यविद्यालय में भयंकर गर्मी की वजह से बीस से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए. वहीं, शेखपुर के एक स्कूल में कई छात्राएं क्लासरूम में बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया. देखें लंच ब्रेक.