'चुनावी लंच ब्रेक' में आज बात होगी ओडिशा के धर्म की नगरी जगन्नाथ पुरी की. यहां देश भर से श्रद्धालु साल भर जगन्नाथ के दर्शन के लिए आते हैं. साल में एक बार होने वाली जगन्नाथ यात्रा के लिए महीनों तैयारी होती है जो विश्व प्रसिद्ध है. जानें क्या हैं यहां के वोटर्स के मुद्दे? देखें ये स्पेशल एपिसोड.