'चुनावी लंच ब्रेक' में आज बात होगी बिहार के पूर्वी चंपारण की. दरअसल, यहां का मटन देश भर में प्रचलित है. पूर्वी चंपारण की जनता 25 मई को मतदान करेगी. यहां से बीजेपी ने राधा मोहन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि 'VIP' नेता राजेश कुशवाहा को इंडिया ब्लॉक की तरफ से टिकट मिला है. क्या हैं वोटर्स के मुद्दे? देखें ये स्पेशल एपिसोड.