बिहार में नाबालिग बच्चियों से दरिंदगी मामले में सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने नीतीश सरकार के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को घेरा. वारदात को 48 घंटे से ज्यादा हो गए. लेकिन अब तक आरोपी फरार हैं. पटना के फुलवारीशराफ से नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दरिंदगी हुई. आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, दूसरी बच्ची जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.
Politics has heated up in Bihar over the case of cruelty to minor girls. BJP surrounded Nitish government as well as India alliance. More than 48 hours have passed since the incident. But till now the accused are absconding.