scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: बाढ़ में फंसा दूल्हा कैसे दुल्हन को लेकर पहुंचा घर, देखें ये रिपोर्ट

Bihar: बाढ़ में फंसा दूल्हा कैसे दुल्हन को लेकर पहुंचा घर, देखें ये रिपोर्ट

बिहार के किशनगंज जिले में नदी की उफान में एक दूल्हा-दुल्हन फंस गए. सात फेरों के वादे का इम्तिहान इतना जल्दी आ जाएगा ये दूल्हे ने सोचा भी नहीं होगा. लेकिन जब कुदरत ने इम्तिहान लिया तो दूल्हे ने दिलेरी से इसका सामना भी किया. दुल्हन नाव पर सवार थी और बीच में पानी से उफनती हुई नदी थी. दूल्हे ने फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं की और फिल्मी हीरो की तरह दुल्हन को कंधे पर उठाया और नदी की लहरों को चीरता हुआ गांव की ओर बढ़ चला, देखें ये रिपोर्ट.

In the Kishanganj district of Bihar, a bride and groom got trapped in the floods. The bride was on a boat and in the middle was a river overflowing due to incessant rains. The groom did not delay at all in taking the decision amid floods. And like a film hero, he lifted the bride on his shoulder and walked towards the village crossing the waves of the river, watch this report.

Advertisement
Advertisement