हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को क्या पता अमीर क्या होता है? गरीब क्या है? चौकीदार की तो हर किसी को जरूरत होती है. किसान को पक्षियों से अनाज बचाने के लिए भी चौकीदार की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी तो अभी-अभी महलों से निकल कर आई हैं, उन्हें इस देश की कोई जानकारी नहीं है.
Anil Vij, minister from Haryana attacked Priyanka Gandhi and said that, what does Priyanka Gandhi knows about being rich and being poor? Everybody needs Chowkidar. A farmer needs chowkidar (watchman) to protect his grains from birds. Anil Vij also added that, Priyanka Gandhi has just come out from the palace, she does not know anything about the country. Watch video.